भभुआ, जुलाई 22 -- छठ व्रतियों को अर्घ्य देने व अन्य भक्तों को स्नान करने में होती है दिक्कत घाट निर्माण कराने के लिए सिंचाई विभाग से लेना होगा अनापत्ति प्रमाण पत्र (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक के पास सोन नहर में पक्का घाट नहीं बनाने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हालांकि घाट निर्माण कराने की मांग यहां के ग्रामीण चार वर्ष से कर रहे हैं। भगवानपुर-भभुआ मुख्य सड़क में चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास सोन नहर बहती है। इस स्थान पर पक्का घाट का निर्माण नहीं होने से छठ महापर्व में व्रतियों को अर्घ्य देने व अन्य भक्तों को स्नान करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण भरत चंद्रवंशी ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा नदी के नहर पुल के पास पक्का सीढ़ीनुमा घाट बनाया गया है। लेकिन, इस स्थान पर पुल के निर्माण के दौरान सिंचाई विभाग...