भभुआ, दिसम्बर 26 -- पहले हुई बारिश का सोन उच्च स्तरीय नहर में बने गड्ढों में जमा पानी दिख रहा है, वितरणियां सूखी रहने से किसानों की चिंता बढ़ी गेहूं, सरसो, तीसी, मसूर, मटर, चना की सिंचाई करने में किसान हो रहे परेशान किसानों को 600-700 रुपए प्रति बीघा खेत की सिंचाई पर करना पड़ रहा खर्च नहर व वितरणियों की लंबाई और सिंचाई क्षमता नहर एवं वितरणी लंबाई सिंचाई हेक्टेयर में सोन उच्चस्तरीय नहर 27.80 3521 अलीपुर वितरणी 07.62 3543 करौंदा वितरणी 13.17 4107 कर्मा वितरणी 17.03 6157 (पेज चार की लीड खबर) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड से गुजरी सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर में अबत तक पानी नहीं छोड़ा जा सका है। गेहूं की बुआई करने के 21 दिनों बाद उसकी सिंचाई की जरूरत पड़ती है। जिन किसानों ने पहले ही धान की कटनी करने के बाद गेहूं की बुआई कर दी है, उनकी फसल की सिंचाई ...