आरा, दिसम्बर 2 -- -सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, किसानों के सिंचाई संकट को पटल पर रखा आरा, हमारे संवाददाता। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के शून्यकाल के दौरान सोन नहर की आधुनिकीकरण परियोजना के ठप पड़ने का मुद्दा सांसद सुदामा प्रसाद ने मंगलवार को उठाया। इस दौरान सोन नहर के आधुनिकीकरण परियोजना को पुनर्जीवित करने की जरूरत को प्राथमिकता से रखी। साथ ही किसानों के सिंचाई संकट को पटल पर रखा। बताया कि सोन नहर आधुनिकीकरण परियोजना के ठप पड़ने के कारण शाहाबाद प्रक्षेत्र के रोहतास, आरा समेत अन्य के किसानों के सामने सिंचाई संकट की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि स्वतंत्रता पूर्व की आरा सोन नहर और इसके प्रमुख वितरण नेटवर्कों की लंबी 68 किमी से अधिक है। इसकी लाइनिंग के लिए तैयार की गई इस महत्वपूर्ण परियोजना का डीपीआर 2019 में तैयार की गई थी। साथ ही एश...