सासाराम, नवम्बर 21 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित नागापथ सोन नदी किनारे शुक्रवार सुबह एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड के कारण मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर शव की फोटो डाली गई है। शव पहचान कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...