औरंगाबाद, जून 23 -- दाउदनगर नगर परिषद के पार्षद राजू राम की चाची के अंतिम संस्कार के दौरान सोन नदी में स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से हुई हृदयविदारक घटना के बाद प्रशासन ने मानवीय पहल करते हुए पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत दी है। सोमवार को दाउदनगर अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सीओ शैलेन्द्र कुमार ने दोनों मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन मद से चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। चेक प्रदान करते हुए उन्होंने परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अत्यंत पीड़ादायक होती हैं और भविष्य में इस प्रकार की त्रासदी न हो। घटना रविवार को उस समय हुई जब वार्ड संख्या-7 के पार्षद राजू राम की चाची का अंतिम संस्कार काली स्थान घ...