औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास सोन नदी में बीते 10 अक्टूबर को नाव पलटने की घटना में लापता छह महिलाओं में से अंतिम महिला का शव भी बुधवार को बरामद कर लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बड़ेम गांव निवासी सुरेंद्र चौरसिया की 18 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी का शव महुआवं गांव के समीप सोन नदी से मिला। इससे पहले पांच महिलाओं के शव बरामद किए जा चुके थे। शव की तलाश में ग्रामीणों ने लगातार सहयोग किया। इस अभियान में लल्लू सिंह, कुंदन सिंह, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, लक्की सिंह, गुडन कुमार, रिंटू सिंह, सोनू सिंह, प्रद्युमन सिंह, गाजू अंसारी और पुनीत कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल सभी छह महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। बरामद ...