औरंगाबाद, जुलाई 28 -- अभी तक 75 सौ घरों में दिया गया है कनेक्शन औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में अमृत योजना फेज-2 के तहत पेयजल की समस्या को लेकर सवाल उठाया गया है। औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने बताया कि सोन नदी से होने वाली जलापूर्ति और निविदा प्रक्रिया के बारे में प्रश्न उठाया गया था। बुडको के दक्षिण बिहार उपभाग के मुख्य महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि औरंगाबाद जिले में अमृत योजना फेज-2 में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 174.49 किलोमीटर के विरुद्ध 112.15 किलोमीटर पाइप लाइन बिछा दी गई है। उक्त योजना के तहत सात जलमीनारों का निर्माण होना है। इसमें से पांच जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दो जलमीनारों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। औरंगाबाद में कुल 9740 घरों में से 75 सौ घरों में कनेक्शन का कार्य ...