जहानाबाद, जून 21 -- एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर लापता युवक की कर रही तलाश अरवल, निज संवाददाता। सोन नदी में शनिवार को स्नान करने के क्रम में तीन युवक डूबने लगे। जिसमें दो युवक किसी तरह बच निकले। वहीं एक युवक लापता हैं। लापता युवक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के शाही मुहल्ला निवासी मुन्ना अली के 22 वर्षीय पुत्र भोला कुमार है। वह जनकपुर घाट के समीप सोन नदी में स्नान करने गया था इस दौरान तेज धार में फंस जाने के कारण डूब गया। डूबने की सूचना भोला के दोस्तों के द्वारा गांव में दी गयी। सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। सभी लोग भागे- भागे सोन नदी के किनारे आकर भोला कुमार के ढूंढने में लगे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि भोला कुमार अपने साथियों के साथ सोन नदी के उस पर गया था आने के क्रम में घटना हुआ एवं सोन नदी में डूब गया। उसके दो साथी किसी तर...