जहानाबाद, मई 29 -- कामेश्वर यादव की मौत से अमरा गांव में पसरा मातम गुरुवार की सुबह में नदी में उपलाया मिला शव अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के अमरा गांव निवासी 55 वर्षीय कामेश्वर यादव की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सोन नदी से शव को निकाला गया। सूचना पर पहुंची परासी थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया। परिजन ने बताया कि बुधवार को कामेश्वर यादव भैंस चराने के लिए सोनतटीय इलाके में गए थे उसके बाद शाम तक वापस नहीं आए जबकि शाम में सारा भैंस वापस चलाया। उसके बाद रात में परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि सोन नदी में एक शव है। उसके बाद परिजनों के द्वारा शव को निकाला गया। इसके बाद शव की पहचान अमरा निवासी कामेश्वर...