जहानाबाद, जुलाई 16 -- काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाला गया शव -मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अरवल, निज संवाददाता जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा गांव के समीप सोन नदी में डूबने से 18 वर्षीय एक युवती की मौत हो गयी। मृतक युवती सुमन कुमारी सोहसा गांव की रहने वाली थी। सुबह में नदी में लाश मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग एवं पुलिस सोन नदी के समीप पहुंचकर लड़की के शव को सोन नदी से निकाला गया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में मेहंदिया थाना के पुलिस पदाधिकारी मारकंडे कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम लड़की शौच करने के लिए गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से सोन नदी में चली गई और डूब गई उसके बाद लगातार खोजबीन जारी था। बुधवार की सुबह में युवती का शव सोन नदी से बरामद किया गया है। मृतक सुमन कुमारी सोहसा गां...