औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारुण थाना क्षेत्र में बगाही गांव के समीप सोन नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बगाही गांव निवासी देवनंदन सिंह के 62 वर्षीय पुत्र रामनरेश सिंह के रूप में की गई है। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोन नदी में डूब गया है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...