गढ़वा, जुलाई 18 -- केतार, प्रतिनिधि। तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से सोन नदी पूरे उफान पर है। गुरुवार दोपहर अचानक सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से सोन तटीय क्षेत्रों के लोग बाढ़ आने की आशंका से लोग डरे सहमे रहे। देखते-देखते सोन नदी के बाढ़ का पानी खेतों में भर गया। बाढ़ का पानी खेतों में घुसने के बाद लोग अपने पशुओं को ऊंचे पहाड़ पर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। साथ ही बाढ़ के पानी से कहीं आवश्यक सामान बह न जाए उसके लिए पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर नदी का जलस्तर मापने के लिए खूंटा गाड़ कर देख रहे हैं कि जलस्तर कितने तीव्र गति से बढ़ रहा है। सोन नदी में बाढ़ आने की संभावना पर बीडीओ प्रशांत कुमार और थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने सोन तटीय क्षेत्र के परती कुशवानी, बीजडीह, चांदडीह, खैरवा, कधवन, कोसडीहरा, मेरौनी व लोहरगाड़ा गा...