जहानाबाद, मई 30 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मल्हीपट्टी सोन नदी पुल के पास शुक्रवार को सोन नदी में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी ने बताया कि सोन नदी में एक अधेड व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए 72 घंटा तक शव को रखा गया है। इस अवधि में शव की पहचान नहीं होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...