जहानाबाद, अक्टूबर 22 -- घटना स्थल पर शव को देखने को लेकर लोगों की लगी रही भीड़ औरंगाबाद जिले के मेवा बिगहा का रहने वाला है मृतक किशोर मेहंदीया, एक संवाददाता। कलेर प्रखण्ड के बेलावं स्थित सोन नदी में बुधवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है। मृतक किशोर की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है। वह औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा का रहने वाला बताया जाता है। शव मिलने की सूचना के बाद उसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। यह खबर आग की तरह बेलावं एवं अगल बगल के ग्रामों में तेजी से फैल गयी थी। इस संबंध में बताया जाता है कि गौतम कुमार मंगलवर की सुबह अपने साथियों के साथ अपने ग्राम के सामने सोन नदी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिसके बाद उसके परिजन दाउदनगर की पु...