सोनभद्र, अप्रैल 17 -- सोनभद्र। रेलवे सुरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने गुरुवार को प्रयागराज-चोपन खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान चुनार चोपन खंड के घाट सेक्शन की कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा मानकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। घाट सेक्शन में पड़ने वाले कर्व का भी निरीक्षण किया। साथ ही सोन नदी पर बने रेलवे ब्रिज के निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कहा संरक्षा के लिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य एवं मानकों का सख्ती से पालन किया किए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार की स्थिति, सिग्नल दृश्यता, सिग्नल बाक्स की स्थिति, जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि रेलवे संरक्षा आयुक...