औरंगाबाद, जनवरी 9 -- औरंगाबाद जिले के बारुण के समीप सोन नदी पर नवनिर्मित पुल में समस्या उत्पन्न होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। पुल के उपरी हिस्से पर टूट होने के कारण यहां प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। रात में यह समस्या गंभीर हो जा रही है। दिन में तो पुलिसकर्मी मौजूद रह रहे हैं लेकिन रात में जाम लगने से वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार डेहरी से बारुण की ओर आने के क्रम में पुल के बीच में ही कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पूर्व में यहां मरम्मत का काम भी हुआ था लेकिन पुल पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से जारी नहीं हो सका। वर्तमान में भी यहां कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त है और इसके कारण आधे हिस्से को घेर कर रखा गया है। ऐसे में एक बार में एक ही गाड़ी पार कर पा रही है। इस सड़क...