औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र में सोन नदी में नाव पलटने की घटना के बाद शनिवार को दो और महिलाओं का शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बड़ेम गांव निवासी चितरंजन पासवान की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी का शव रहरा गांव के पास से बरामद किया। वहीं, नरेश चौधरी की 21 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी का शव कंकेर गांव के समीप नदी से मिला। अब तक चार महिलाओं के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो महिलाएं अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी है। घटना में शामिल छह महिलाओं में से चार के शव मिल चुके हैं। संजय चौधरी की पत्नी रंजीता देवी (30 वर्ष) और सुरेंद्र चौरसिया की पुत्री मंजू कुमारी (18 वर्ष) की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कुल छह टीमों में 45...