पटना, अप्रैल 16 -- सोन नदी के पानी का उपयोग पेयजल के रूप में होगा। जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत औरंगाबाद, डिहरी एवं सासाराम शहरों के लिए सोन नदी में उपलब्ध सतही पानी का उपयोग करते हुए पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर जल संसाधन विभाग की बैठक में बुधवार को चर्चा हुई। भभुआ एवं मोहनिया शहरों में सतही जल का उपयोग कर पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजना की समीक्षा की गई। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये। मुख्य रूप से बैठक में डिहरी परिक्षेत्राधीन 50 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। बैठक में विभागीय क्षेत्रीय अभियंता एवं संबंधित संवेदक उपस्थित थे। प्रधान सचिव योजनाओं की अद्यतन स्थिति की बिंदुवार जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि भू-अर...