सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक की गयी। इस दौरान सोन नदी के किनारे बसे गांवों में आर्गेनिक खेती करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की तरफ से पौधरोपण के लिए फलदार पौधों की डिमाण्ड की जाती है, उन्हे पौध रोपण के लिए फलदार पौधे उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को फलदार पौधों की आवश्यकता हो, वह वन विभाग को पौधों की संख्या उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि खबरों के माध्यम से यह जानकारी संज्ञान में आता है कि कम्पनियों से निकलने वाले फ्लाई ऐश सड़क के किनारे ट्रक, डम्फर द्वारा फेंक कर चले जाते हैं। फ्लाईऐश सड़क के किनारे गिर...