औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोन नदी के किनारे सोनतटीय क्षेत्र से 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई एएसआई सह एएलटीएफ प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। बालूगंज से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम स्थित झाड़ियों में छापेमारी की गई, जहां शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस के पहुंचते ही शराब कारोबारी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से शराब के अलावा ड्रम, तसला, पाइप सहित शराब निर्माण से जुड़े कई उपकरण भी जब्त किए हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...