गढ़वा, जुलाई 12 -- केतार। सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वाणसागर बांध का सात फाटक खोल दिया गया है। उक्त कारण सोन नदी के जलस्तर में अत्यधिक बढ़ोतरी हो रही है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से सोन तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने सोन तटीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों से नदी के तट पर अपने पशुओं को नहीं ले जाने और अपनी जानमाल की हिफाजत करने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...