जहानाबाद, मई 2 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मदन सिंह टोला सोनदियारा से पुलिस टीम ने शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चला 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है एवं शराब बनाने वाले कई उपकरण को नष्ट किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि सोनदियारा में छापेमारी के दौरान 15 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है एवं पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भाग गया। इस मामले में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कर की गई है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...