जहानाबाद, फरवरी 23 -- मेहंदिया, एक संवाददाता परासी पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र के कामता मठिया के सोन दियारा क्षेत्र में छ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं 3000 लीटर जावा महुआ को बिनिस्ट किया गया। परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि होली को लेकर पुलिस शराब पर पूर्ण रूप से चौकस है। कहीं से भी शराब खरीद बिक्री की सूचना मिल रही है वहां पर कार्रवाई की जा रही है। परासी थाना क्षेत्र के कामता मठिया के सोन दियारा क्षेत्र में शराब निर्माण की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद वहां पर रविवार की दोपहर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...