औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- ओबरा प्रखंड अंतर्गत सोन दियारा में खेती करने वाले स्थानीय लोगों ने खेती बर्बाद होने को लेकर औरंगाबाद डीएम से शिकायत की है। इस खेती में ज्यादातर महादलित परिवार से जुड़े लोग हैं। ओबरा प्रखंड के डिहरा पंचायत के सोन नदी के किनारे बसे लबदना, अधौरा और नवनेर के भूमिहीन ग्रामीणों ने सोमवार को औरंगाबाद डीएम के यहां आवेदन देते हुए गुहार लगाई। स्थानीय सुदामा चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, अखिलेश कुमार, राम आशीष चौधरी, गोरख चौधरी, राजाराम चौधरी, गंगा चौधरी, प्रमोद चौधरी, अनिल चौधरी, कमल चौधरी आदि ने बताया कि अधौरा, लबदना स्थित खेती की भूमि को नष्ट किया जा रहा है। लगभग 50 सालों से वे लोग यहां खेती करते आ रहे थे। प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी सब्जी और गेहूं तथा अन्य खेती कर रहे थे। ठेकेदार के द्वारा बिना किसी सूचना के बल प्रयोग करते ...