पलामू, दिसम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उत्तर कोयल, सोन एवं अमानत नदियों हो रहे तीव्र कटाव की ओर सदन का ध्यान खींचा और इसे रोकने के लिए कार्य किए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने नियम 377 के तहत मामला उठाते हुए स्पीकर के माध्यम से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से अनुरोध किया कि झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त प्रभावित क्षेत्रों में तटबंध निर्माण एवं कटाव-रोधी स्थायी उपायों को अविलंब सुनिश्चित कराया जाए। सांसद ने कहा कि पूर्व में भी इस मामले को वे सदन के समक्ष रख चुके हैं। सांसद ने लोकसभा में कहा कि गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में मोखापी से सुंडीपुर के बीच जयनगरा, खरौंधा, गाड़ा, गाड़ा खुर्द, कसनद गांव में कोयल नदी जबकि सुंडीपुर से श्रीनगर तक न...