पलामू, अप्रैल 15 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। तटवर्ती सोन - कोयल नदी के समीप बसने वाले संपूर्ण हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बालू के लिये रात दिन मारामारी और इसके लिये पैरवी भी करनी पड़ रही है। जबकि इन नदियों में बालू का उत्तम भंडार पड़ा पड़ा है। प्रशासनिक कार्रवाई से परेशान लोगों को निजी घर बनाने के लिये चोरी छिपे उंचे दर पर बालू क्रय पड़ रहा है। भाजपा कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह व अजय गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की गलती नीति व लगातार अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह ही बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर सीओ पंकज कुमार ने हुसैनाबाद थाना को सौंपा है। उन्होंने कहा कि उनके अलावे अन्य सहयोगियों ने सोन नदी किनारे बड़ेपुर, बुधुआ, बराही बालू घाटों पर छ...