सासाराम, जून 21 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की सोन किनारे से होकर एनएच-119 का निर्माण किया जाएगा। जिससे सोन किनारे के गांव बाढ़ से सुरक्षित हो जाएंगे। व्यापार में भी लाभ होगा। यह सड़क रोहतास प्रखंड की बकनौरा से सोन नदी की ओर मुड़ेगी। इसके बाद सोन किनारे से होते हुए यूपी बार्डर डुमरखोह तक जाएगी। इसके लिए चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने केंद्रीय मंत्री नीतीन गड़करी को पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...