गढ़वा, जनवरी 31 -- कृषि विभाग की ओर से गुरुवार को जिला स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन कृषि महाविद्यालय परिसर में किया गया। उसमें विभिन्न विभागों के 24 स्टॉल लगाए गए थे। वहीं 300 से अधिक किसानों ने सब्जी सहित अपनी उत्पादों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों की ओर से बेहतर उत्पाद के लिए वैज्ञानिक तकनीकि की विधि भी बताई गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीसी शेखर जमुआर ने सबसे पहले किसानों के उत्पादों और विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उसके बाद मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। डीसी ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं। गढ़वा व पलामू में वर्षा की पानी काफी कम होती है। सरकार की ओर से सोन-कनहर पाईप लाईन योजना का निर्मा...