गढ़वा, जनवरी 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों, राज्य व केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में मेराल में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के ध्वस्त हुई बाउंड्री वॉल के मुद्दा को उठाया गया। उसपर एनएच के पदाधिकारी को बॉउंड्री निर्माण संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं रमना प्रखंड प्रमुख ने रमना के विभिन्न जगहों पर हुए अतिक्रमण के मामले को उठाया। उस पर अनुमंडल पदाधिकारी को दुकानदारों के साथ सामूहिक बैठक कर उन्हें अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध करने की बात कही गई। अगर वह फिर भी अपेक्षित सहयोग नहीं करते तो अतिक्रमण मुक्त संबंधी अग्रेत्तर कार्रवा...