गढ़वा, दिसम्बर 16 -- केतार। प्रखंड में सोन और पंडा नदी से अवैध बालू की हो रही ढुलाई से जहां सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है वहीं नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध बालू निकाले जाने के कारण नदियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। प्रमुख चंद्रावती देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर अवैध बालू का उत्खनन और ढुलाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। प्रमुख ने आवेदन में लिखा है कि अवैध बालू ढुलाई से पर्यावरण का नुकसान हो रहा है। साथ ही नदियों का अस्तित्व खतरे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...