आरा, नवम्बर 2 -- आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने आरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र सौंपा। पत्र में गंगा एक्सप्रेसवे की तर्ज पर सोन एक्सप्रेसवे और सोन मरीन ड्राइव बनाने की मांग की गई है। विशाल प्रशांत ने कहा है कि कोईलवर से लेकर तिलौथू तक सोन नदी के किनारे सोन एक्सप्रेसवे बन जाने से लगभग पांच-छह जिलों के लोगों को विशेष फायदा होगा। इसके बनने से तरारी विधनासभा क्षेत्र में पर्यटन का अवसर बढ़ेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा, जबकि जिले के लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। - गडकरी, चिराग, उपेन्द्र समेत एनडीए के कई बड़े नेताओं की आज सभा पीरो। तरारी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में खेल मैदान सिकरहट्टा उच्च विद्यालय सिक...