मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- गोरौल, हिसं। सोन्धो एपीएचसी में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का वैशाली सांसद वीणा देवी ने उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच और परामर्श को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाना है। इस दौरान लोगों ने रक्तदान भी किया। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सत्यानारायण पासवान, सदर अस्पताल हाजीपुर के लैब टेक्नीशियन शमीम अहमद, डीएओ धर्मेंद्र कुमार पाल, काउंसलर गुलशन कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, भाजपा नेता ब्रजेश मणि त्रिवेदी, दया कुमार सिंह, जदयू नेता वीर सिंह पटेल, स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, डॉ. जावेद अख्तर, एएनएम मंजू कुमारी, दुप्रति कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...