सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- पुरनहिया। सोनौल सुल्तान हाईस्कूल परिसर मे प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरसी स्तर से चयनित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे 60 मीटर,100 मीटर,600 मीटर व 800 मीटर मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र व छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे। क्रिकेट थ्रो बॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 छात्र वर्ग मे आदर्श कुमार जितेश कुमार ओमवीर,16 आयु वर्ग मे आदित्य कुमार,14 आयु वर्ग के छात्राओं मे आरपी कुमारी मामनी कुमारी संजना कुमारी व 16 आयु वर्ग मे निभा कुमारी नंदनी कुमारी जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए विजयी घोषित किया गया। छात्राओं के 800 मी वर्ग मे काजल कुमारी, 600 मीटर वर्ग मे चांदनी कुमारी, 100 मीटर वर्ग मे ज्योति कुमारी, 60 मीटर वर्ग ...