गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कैम्पियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र के पास 600 मीटर सड़क टू लेन रह गई है, जबकि इसके दोनों ओर की सड़क फोरलेन बन चुकी है। इतनी दूर वन विभाग की जमीन और पेड़ हैं, जिसमें वन विभाग ने पुराने मामले को लेकर पेच फंसा दिया है। इसमें स्थानीय लोगों की भी चिंता है कि सड़क अधूरी रह गई तो बरसात में जल भराव होने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, जबकि हादसे की आशंका भी बढ़ जाएगी। एनएचएआई और वन विभाग के अधिकारियों ने 11 अप्रैल को संयुक्त निरीक्षण किया था, लेकिन 600 मीटर लंबाई में हाईवे निर्माण के दायरे में आने वाले 51 पेड़ों की छपान और कटान शुरू नहीं हो सकी है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार दिसंबर 2024 में ही वन विभाग के अधिकारियों से जमीन देने के मामले में चर्चा की गई थी। अब सड़क का काम अट...