महाराजगंज, जुलाई 2 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर इमिग्रेशन और पुलिस विभाग ने केरल पुलिस के वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स को जांच पड़ताल कर न्यायालय के आदेश के बाद केरल पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी के खिलाफ केरल पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। आरोपी नेपाल के रास्ते विदेश भागने के फिराक में था और जांच के दौरान पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित कई गम्भीर मामलों में मुकदमा दर्ज है। इमिग्रेशन अधिकारी सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक भारत से नेपाल जाने के दौरान इमिग्रेशन कार्यालय पहुंचा। अधिकारियों ने जब उसके आईडी की जांच की तो उसकी पहचान शसमहस्ड टी पुत्र शाहुल हमीद (35) निवासी थन्नीथुरक्कल हाउस, वेलियामकोड, स्कूलपाडी, जि...