महाराजगंज, मई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने तहसील नौतनवा परिसर, आईसीपी और गोशाला आदि का निरीक्षण किया। तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान तहसील में हो रहे कार्यों का जायजा लिया। फरियादियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ परिसर में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश दिया गया। अर्न्तराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली का जायजा लेकर उन्होंने संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखने का निर्देश दिया। साथ ही सोनौली के अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के दृष्टिगत नियमित साफ-सफाई और मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा। भारत-नेपाल बार्डर पर निर्माणाधीन इन्टीग्रेटेड चेकपोस्ट का निरीक्षण कर उन्होंने सम्बन्धित को समय से परियोजना कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के अंत में अपर जिलाधिकारी ने डीएम के निर्दे...