महाराजगंज, मई 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इंडो-नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्वास्थ्य टीम की तैनात कर दी गई है। मंगलवार से टीम नेपाल से भारत आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। कोरोना का लक्षण मिलने पर दवा उपलब्ध कराने के साथ ही क्वारंटीन की सलाह देगी। चीन सहित अन्य देशों के कोरोना संक्रमितों में इजाफा हो गया है। इससे विदेश से देश में आने वाले व्यक्तियों से कोरोना फैलने की आशंका अधिक हो गई है। इससे लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने सोनौली बार्डर पर कोरोना जांच शुरू कर दिया है। इसके लिए एलटी के नेतृत्व में टीम की ड्यूटी लगाई है। टीम 24 घंटे सोनौली बार्डर पर तैनात रहेगी। नेपाल से भारत आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। कोरोना वायरस की आशंका पर व्यक्ति...