गंगापार, जनवरी 16 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनौरी में आबादी से लगी चौदह बीघे सरकारी पहाड़ की भूमि पर दबंगों का कब्जा हो गया है। दबंगों के आगे तहसील प्रशासन लाचार प्रतीत होता है क्योंकि एसडीएम बारा के बार बार आदेश के बावजूद कब्जा जारी है। शुक्रवार को एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने पुनः पुलिस और राजस्व निरीक्षक को पहाड़ की भूमि खाली कराने का आदेश दिया गया है। क्षेत्र के सोनौरी गांव में आराजी संख्या 87 सरकारी दस्तावेज में पहाड़ दर्ज है।इसी भूमि के कुछ भाग पर ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चयन भी किया है किन्तु उक्त भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनवाया जा रहा है। ग्राम प्रधान सविता देवी अक्टूबर 2025 से बाउंड्री वॉल का निर्माण रोकने एवं सरकारी भूमि खाली कराने के लिए तहसील का चक्कर काट रही है। समाधान दिवस से ले...