जमुई, नवम्बर 25 -- सोनो। निज संवाददाता सड़क पर वाहनों के बढ़ते दबाब के कारण सड़क जाम की समस्या और भी विकराल हो गई है। दिनो दिन बढ़ती जाम की समस्या लोगों की रफ्तार रोक दी है। मिनटों की सफर घंटों में तय हो रही है। प्रखंड के विभिन्न नदियों से बालू उठाव शुरू होने व शादी के लग्न की शुरुआत के साथ ही सड़कों पर वाहनों का दवाब काफी बढ़ गया है जिस कारण खास कर सोनो चौक पर लगातार सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। सोनो चौक की 100 मीटर दूरी तय करने में वाहनों का आधा से एक घंटा का समय लग जा रहा है। सड़क जाम से जूझते वाहन चालक व राहगीरों के समस्या समाधान के दिशा में अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस प्रयास नहीं किया जाना जन सुविधाओं के प्रति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है। वर्षों से सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर आज तक न त...