भागलपुर, अक्टूबर 31 -- सोनो। ग्रामीणों के सूचना पर सोनो पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलम्बा पंचायत अवस्थित परमनिया डेम से पुलिस ने नग्न स्थिति में तैरता एक युवक की लाश बरामद की है। लाश की पहचान सारेबाद गांव निवासी मोहन साह का 24 वर्षीय पुत्र कबीर कुमार साह के रूप में हुई है जो मानसिक विक्षिप्त था तथा पिछले मंगलवार से गायब था, जिसकी सूचना मृतक के परिजनों द्वारा थाने को भी दी गई थी। एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मृतक के पिता द्वारा की गई है।उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मृतक को नग्न अवस्था में क्षेत्र मे घूमते भी देखे गया था। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के छोट के निशान नहीं पाया गया है अतः मौत का कारण प्रथम दृष्टया पानी मे डुबकर होने की बात सामने आ रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पोस्टमा...