जमुई, अक्टूबर 24 -- सोनो । निज संवाददाता गुरुवार रात सोनो पुलिस ने सब्जी लदी एक पिकअप भान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। थाना परिसर में प्रेस को संबोधित करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 12:20 बजे नियमित वाहन जांच के दौरान चकाई की ओर से आ रही एक पिकअप भान को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को लेकर भागने लगा। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा कर वाहन को कब्जे में ले लिया। लेकिन अंधेरा का फायदा उठाते हुए वाहन का चालक व खलासी भागने में सफल हो गया। भान पर सब्जी की बोरियां लदी थीं, जिनके नीचे विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। जाँच को दौरान पुलिस ने वाहन से कुल 699.12 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।मामले में स...