जमुई, सितम्बर 25 -- झाझा, निज संवाददाता प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पद पर कार्यरत पति को छोड़ पत्नी के फरार होने का हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी अपने संग पचास हजार रुपए एवं कुछ जेवर भी ले गई है। पीड़ित पति ने इस क्रम में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के छबीला टीका के अविनाश कुमार नामक युवक पर शक जताते हुए बताया है कि पत्नी पहले भी उसके साथ भागी थी किंतु लोक लाज के मद्देनजर उन्होंने किसी से कुछ नहीं बताया था। सोनो के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रंजन कुमार के द्वारा झाझा थाना में बीते सोमवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार वे अपनी पत्नी संग झाझा में ही एक मकान में किराए पर रहते हैं। बताया कि बीती 9 तारीख की सुबह उठने पर उन्होंने अपनी पत्नी को नदारद पाया था। आरोप है कि वह पचास हजार रुपए एवं कुछ जेवर भी अपने साथ ले गई थी...