भागलपुर, मई 23 -- सोनो, निज संवाददाता। नक्सली कांड के आरोपी बन्धु केलु यादव उर्फ नूनेश्वर यादव व गुरुदयाल यादव उर्फ गुरुसहाय यादव के एसटीएफ के सहयोग से चरकापत्थर पुलिस ने खरीक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए एसएचओ चरकापत्थर विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों भाई सोनो थाना में दर्ज नक्सली कांड सँख्या 02/ 2005 के आरोपी बताया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सली बन्धु के गिरफ्तारी के लिये पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश में टीम का गठन किया गया ।टीम में चरकापत्थर पुलिस व एसटीएफ़ को शामिल किया गया था। टीम द्वारा शुक्रवार अहले सुबह छापेमारी कर दोनो को उसके हाल मुकाम चरकापत्थर थाना के खरीक गांव से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्यवाई के लिये सोनो थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...