धनबाद, जून 5 -- पूर्वी टुंडी सोनोत संथाल समाज प्रखंड अध्यक्ष संदीप हसदा के नेतृत्व में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपमा पंचायत के रामकनाली स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे मांझी हडाम,ग्राम प्रधानों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया । संदीप हांसदा ने कहा कि आदिवासी एवं संथाल समाज जल, जंगल, जमीन की रक्षा की सोच रखता है और उसी अनुरूप विभिन्न पर्व त्यौहार भी आयोजित किया जाता है।विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना एवं लोगों को जागरूक करना है जिसकी शुरुआत का उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है ।जैसे कि ज्ञात हो कि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण दूषित होते जा रहे हैं। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकू...