नई दिल्ली, जून 16 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के शिव थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में सोनोग्राफी के बहाने डॉक्टर द्वारा 16 वर्षीय नाबालिग से अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विष्णु चौधरी (उम्र 33 वर्ष) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। सोनोग्राफी के नाम पर की गई शर्मनाक हरकत जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को पीड़िता को पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजन एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर विष्णु चौधरी ने सोनोग्राफी की आवश्यकता बताई और किशोरी को अकेले कमरे में बुलाया। आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की और उसे अनुचित तरीके से छ...