जहानाबाद, जून 7 -- जहानाबाद शहर के गांधीनगर मोहल्ला स्थित घर में हुई घटना बंद घर को अपराधियों ने बनाया निशाना गर्मी की छुट्टी पर घर के लोग चले गए थे गांव 04 लाख रुपये मूल्य के करीब जेवर व बर्तन ले भागे अपराधी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के गांधीनगर मोहल्ला स्थित एक घर में चोरी हो गई। बंद घर को अपराधियों ने निशाना बनाया और वहां दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे करीब चार लाख रूपए मूल्य के सोने - चांदी के आभूषण, कीमती बर्तन व कुछ नगद रुपए ले भागे। शनिवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर घर के लोग भी आए। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांधीनगर मोहल्ला के निवासी सौरभ कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में बताया गया है कि सौरभ कुमार पटना के किसी निजी कंपनी में काम करते हैं...