जहानाबाद, अगस्त 6 -- यात्री बन टेम्पो पर सवार उचक्कों ने महिला के साथ की घटना स्टेशन रोड से अरवल मोड़ के बीच बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, केस दर्ज जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। टेम्पो पर यात्री के रूप में सवार उचक्कों के गिरोह ने फिर एक युवती को अपना शिकार बनाया और उनके बैग से सोने - चांदी के आभूषण और नगद समेत करीब एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति उड़ा लिये। इस संबंध में सिकरिया थाना क्षेत्र के विस्टॉल गांव की निवासी सपना कुमारी नामक युवती ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। बुधवार को यह घटना जहानाबाद स्टेशन रोड से अरवल मोड़ के बीच की है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में उक्त युवती ने बताया है कि वह अपने पिता के साथ अपने पैतृक गांव विस्टॉल से जहानाबाद बस स्टैंड के पास आई थी। उन लोगों को शकुराबाद के मुरहारा गांव में जाना था। वे दोनों पिता - पुत्री अर...