छपरा, जून 3 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के नगर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी में सोना चांदी की दुकान की रेकी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि समय रहते पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र को विफल कर दिया। पकड़े गए तीनों अपराधी टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। टीम का नेतृत्व टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार कर रहे थे। पकड़े गए अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी कि यह लूटपाट की योजना में है। पुलिस टीम ने उनके पास से चाकू भी बरामद किया है। टाउन थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड वाली गली के रहने वाला निखिल कुमार, पूर्वी दहियावां जगदंबा रोड का रहने वाला अमन कुमार, पंकज सिनेमा गली का रहने वाला शिवम कुमार शामिल है। मालूम हो कि शहर क...