सीतामढ़ी, मई 24 -- सीतामढ़ी। अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड के सभागार में एईएस व जेई को लेकर एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने किया। शिविर में एईएस व जेई बीमारी के रोकथाम व बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि तेज धूप से बच्चे को बचाव करना है। बच्चे को रात के समय खाली पेट नही सुलाना है। कुछ मीठा निश्चित रूप से खिलाकर सुलाने के लिए अभिभावक को जानकारी देना है। बच्चों में लक्षण सुबह के समय अधिक दिखाई देता है। सुबह में बच्चे सुस्त नजर आते है। बच्चे को तेज बुखार हो तो उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र भेजे। बताया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड में एईएस मरीज के लिए पांच बेड का सुरक्षित एसी युक्त वार्ड की अलग व्यवस्था है। अलग एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चे को ओ...