प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। चेन्नई सेंट्रल जा रही ट्रेन संख्या 12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक महिला यात्री का कीमती सामान चोरी हो गया है। पीड़िता सूर्य्या एम ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ वाराणसी से यात्रा कर रही थीं। नींद के दौरान सिर के पास रखा हरे रंग का बैग चोरी हो गया। बैग में हीरा जड़ा सोने की अंगूठी, कीमती घड़ी, 500 मलेशियन रिंगिट, मोबाइल, आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, डेबिट व क्रेडिट कार्ड थे। महिला ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में एक युवक पर्स लेकर भागते हुए नजर आया था लेकिन जब तक सीट से उतरी, वह भाग चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...